नमस्कार दोस्तों, 8 February को पूरे विश्व भर में Propose Day मनाया जाएगा जो की Valentine's Week का एक हिस्सा है। इस दिन दुनिया भर मे लोग अपने अपने प्यार का इजहार करते हैं। अधिकतम लोग अपने अपने Social Media (जैसे की Instagram Stories, Whatsapp Status आदि ) पर Propose Quotes एवं Propose shayari जैसी चीजें अपने अपने प्रेमी आदि के लिए लगाते हैं।
प्रेमी-प्रेमिकाएं एक दूसरे को Propose Quotes in Hindi व Propose Shayari in Hindi आदि भेजकर अपने अपने प्यार का इजहार करते हैं । लोग Gift Cards पर भी यही चीज़े लिखकर एक दूसरे को भेज करते हैं।
दोस्तों यदि आप भी इसे ही Propose Quotes in Hindi व Propose Shayari in Hindi आदि अपने चाहने वाले या वाली को भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने ही आए हैं।
इस Post में आपको अनेक Propose Quotes in Hindi व Propose Shayari in Hindi मिलेंगे। इस Post में आगे Scroll करें और देखिए कई अनोखे Propose Quotes in Hindi व Propose Shayari in Hindi आदि। इस पोस्ट में प्रस्तुत Quotes व Photos को आप बिना किसी परेशानी के Copy-paste व Download कर सकते हैं।
इस Post को आप पढ़ रहे हैं वेबसाईट CAPTION STATUS & SHAYARI पर, इस पेज को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ Share करना न भूलिएगा।
👉🏻 Propose Shayari in English 👈🏻
Propose Quotes And Shayari in Hindi
💌 मैंने दुआओं में तुझे माँगा
बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा
खुदा के दरबार में जब भी गया
खुद की खुशी की हर दुआ में तुझे माँगा ।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए
बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गए।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 हमें कहाँ मालूम था की इश्क होता क्या है।
बस एक तुम मिले और ज़िंदगी मोहब्बत बन गई ।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए
हमें भी नहीं पता चला कब हम तेरे हो गए।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हूँ
में तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करता हूँ।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊँ,
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा और कोई न हो।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेज है
मुबारक हो आपको नई सुबह
तह दिल से हुमने ये पैगाम भेज है।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 तुझे अपने पलकों की छाँव में रखने की इजाजत देदे
जुड़ा न हो सकु तुझसे एक पल के लिए ऐसी चाहत देदे
खामोशी मे भी बेकरार रहे ये दिल सुनने को
तेरी धड़कनो की ऐसी आहात देदे
सजदे में झुकता रहे ये मेरा सिर, तेरी रूहानी बनकर
तेरे इश्क की ऐसी इबादत देदे।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 वहाँ तक तो साथ चलो जहां तक साथ मुमकिन है
जहां हालात बदलेंगे वहाँ तुम भी बदल जाना
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊँगा
तू जहां जाएगी वहाँ वहाँ आऊँगा
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बनकर आऊँगा ।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 न मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ
न तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ
"जब तक ज़िंदगी है, तब तक मैं तुम्हारे साथ रहूँगा"
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ ।
💌 पता नहीं की तुम्हारे दिल में क्या है,
मगर मेरे दिल की धड़कन तुम बन गए हो
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे न तुम जिसे उन आँखों से
वो बात मुह जबानी कह देंगे।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ
तुझे देखकर मुसकुराना चाहता हूँ
मेरी ज़िंदगी में क्या अहमियत है तेरी
वो लफ्जों में नहीं पास आकार बताना चाहता हूँ
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 ये वादा है हमारा
न छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमको भूलकर
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आता है
कब तक छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
💌 कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हुमने तो खामोश की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी ।
💕 HAPPY PROPOSE DAY! 💕
👉🏻 Propose Shayari in English 👈🏻 इस Post में आपको कई नए और अनोखे Propose Quotes in Hindi व Propose Shayari in Hindi मिल गए होंगे।
इस Post को आप पढ़ रहे हैं वेबसाईट
CAPTION STATUS & SHAYARI पर, इस पेज को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ Share करना न भूलिएगा।
धन्यवाद 💫
Comments
Post a Comment
If You want something specific on my site, then let me know in the comment section.