स्वागत है आप सभी का एक और नए पोस्ट में। तो दोस्तों आप सभी जानते हैं की INDIA में 26 January को Republic Day मनाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण दिवस है, जिसके कारण इस दिन हिंदुस्तान के लोग इस दिवस को एक साथ मिलकर मनाते हैं।
दोस्तों इस दिन आप सभी लोग अपने अपने Social Media Platform (जैसे की Instagram, Facebook, Whatsapp, Twitter आदि ) पर कुछ न कुछ जरूर शेयर करते हैं। लोग अपनी अपनी Instagram Stories व Whatsapp Status पर Republic Day Status in Hindi/ 26 January status in Hindi जरूर ही शेयर करते हैं, साथ ही अपने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को Republic day wishes in Hindi भी शेयर करते हैं।
कई बार ऐसा होता है की हम चाहते तो हैं की हम भी अपनी अपनी Instagram stories व Whatsapp Status पर Republic Day Status लगाए, मगर हमारे पास Share करने के लिए Republic Day Status नहीं होते हैं।
आज के इस post में हम आपके लिए लाए हैं कई सारे नए नए Republic Day Status in Hindi/ 26 January status in Hindi व Republic day wishes in Hindi। इस Post में आगे Scroll करें और देखिए कई अनोखे Republic Day Status in Hindi/ 26 January status in Hindi। इस पोस्ट में प्रस्तुत Quotes व Photos को आप बिना किसी परेशानी के Copy-paste व Download कर सकते हैं।
इस Post को आप पढ़ रहे हैं वेबसाईट CAPTION STATUS & SHAYARI पर, इस पेज को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ Share करना न भूलिएगा।
🧡 Republic Day Quotes And Status In English 💚
Republic Day Status In Hindi
ना सरकार मेरी है। ना रौब मेरा है।
ना बड़ा सा नाम है मेरा।
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
में हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान है मेरा।
जय हिन्द!
अपनी आजादी को हम हरगिस मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते है पर झुक सकते नहीं ।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हुमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
जय हिन्द। जय भारत।
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकलो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
तीन रंग का नहीं वस्त्र,
ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही है हिमालय,
यही हिन्द की जान है,
और तीन रंगों में रंग हुआ
ये अपना हिंदुस्तान है।
भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है
जो लोगों के अंदर से सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी।
न पूछो इस जमाने से
की क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है की
हम सब हिन्दुस्तानी हैं ।
लहू देकर तिरंगे को
बुलंदी को संवारा है,
फ़रिश्ते हो तुम वतन के
तुम्हें सजदा हमारा है।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
में इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है।
छाती चीर कर देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है।
सरफ़रोश की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर
कितना बाजू ए कातिल में है।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना,
कभी ताप्ती धूप में जलकर देख लेना
कैसे होती है हिफाजत वतन की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
तैरना है तो समंदर में तैरो ,
इस नदी नाले में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं ।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
मुझे न तन चाहिए , न धन चाहिए,
बस अमन से भर ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ, इस मतरभूमि के लिए,
और जब मरूँ तो तिरंगा कफन चाहिए।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम सहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
राष्ट्र गान हम गाएंगे,
तिरंगा लेहराएंगे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
सब मिलकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे।
HAPPY REPUBLIC DAY ♥
और भी खूबसूरत, और भी ऊंचा,
मेरे देश का नाम हो जाए,
काश की हर हिन्दू 'विवेकानंद'
व हर मुस्लिम 'कलाम' हो जाए।
🧡 Republic Day Quotes And Status In English 💚
इस post पर आपको बढ़िया Republic Day Status in Hindi/ 26 January status in Hindi व Republic day wishes in Hindi मिल गई होंगे।
यह Post आपने वेबसाईट CAPTION STATUS AND SHAYARI पर पढ़ा है।
🙏 धन्यवाद। 🙏
Comments
Post a Comment
If You want something specific on my site, then let me know in the comment section.